दोस्तों गिलोय के काढ़े का सेवन करने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगा इसके सेवन से बदलते मौसम में आने वाले वायरस से बचाव करता और भी कई तरह की बीमारियों में फायदा करता है इसके सेवन से सर्दी जुकाम खांसी बुखार होता नहीं है अगर हो जाए हो हो गया है तो ठीक हो जाएंगे गिलोय किसी जंगल झाड़ी से पहचान कर प्राप्त किया जा सकता है वैसे यह जड़ी-बूटी पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाता है दोस्तों आयुर्वेद साहित्य में बुखार की महान औषधि माना गया है इसके कई नाम है इसे अमृता कुंडली मधु परली गुडुची तंत्रिका इन नामों से जाना जाता है नीम और आम के बीच के आस-पास ही मिलते हैं इसकी लताएं जिस पेड़ पर चढ़ते हैं उसके गुड उसमें आ जाते हैं यथा संभव यथासंभव ताजी औषधि का प्रयोग करना गिलो की पत्तियों में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम फास्फोरस और प्रोटीन पाए गए हैं इंडियन जर्नल आफ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी के अनुसार पाया गया कि वायरस पर गिलोय का घातक प्रभाव होता है ह्रदय की दुर्बलता लो ब्लड प्रेशर रक्त विकारों में लाभकारी है
source
